Weather Update: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert

Weather Update( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Weather Update: उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी के बाद अब सुबह के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो 6 अक्टूबर (शुक्रवार) तक उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: ISIS आतंकियों के निशाने पर थे बड़े नेता, अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की थी तैयारी

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस दौरान बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान के आने की भी संभावना है. आईएमडी का कहना है कि, 2 से 6 अक्टूबर के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 4 और 5 अक्टूबर को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बिहार समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार (3 अक्टूबर) को बिहार के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आज भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. उधर पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी 2-5 अक्टूबर के बीच भारी वर्षा होने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान मध्य भारत में बिजली चमकने और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: आज भारत की झोली में आए 7 मेडल, हॉकी टीम की सेमीफाइनल में एंट्री, ऐसा रहा 9वां दिन

यूपी और झारखंड में भी होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान यहां बिजली गिरने के साथ आंधी भी चल सकती है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और मेघालय में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: J&K Encounter: राजौरी में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने कम से कम 3 आतंकियों को घेरा

इन राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दक्षिणी ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिणी कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • मौसम ने फिर बदली करवट
  • यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में होगी भारी बारिश
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Forecast Weather Update india-news imd heavy rainfall rainfall prediction
Advertisment
Advertisment
Advertisment