Weather Forecast: नवंबर महीने का पहला हफ्ता बीत चुका है, लेकिन अब तक कई इलाकों में सर्दी ने दस्तक नहीं दी है. यही सवाल कई लोगों के जहन में बना हुआ है, लेकिन अब कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जल्द ही तापमान कम होने की आशंका जता दी है. आईएमडी के मुताबिक आने वाले के कुछ दिनों में पारा तेजी से लुढ़केगा. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम की चाल में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि, देश के कई राज्यों बारिश और पहाड़ी इलाकों बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। आईएमडी के अनुसार 8,9 और 10 नवंबर को जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक और उत्तराखंड में भी कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी के आसार बने हुए हैं.
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्थान स्काईमेट वैदर के मुताबिक, मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. इसके तहत देश के कई इलाकों में बारिश दस्तक देगी. 8 नवंबर को जहां उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं, वहीं 9 नवंबर को इन्हीं इलाकों में अच्छी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी से तापमान में कमी देखने को मिलेगी.
पश्चिम विक्षोभ का इन राज्यों में दिखेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में वर्षा की संभावना बनी हुई है. ऐसे में तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वहीं तटीय इलाके जैसे कर्नाटक रायलसीमा में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
घाटी में बर्फबारी से लुढ़केगा पारा
घाटी यानी जम्मू-कश्मीर में मौसम का ताजा हिमपात होने के आसार बने हुए हैं. 9 और 10 नंबर को इन प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान में भी स्नोफॉल होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठंड
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते इसका सीधा असर मैदानी क्षेत्र में दिखाई देगा. खास तौर पर दिल्ली और इससे सटे इलाकों में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17 जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक होने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- बदलने वाला है मौसम का मिजाज
- मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
- लुढ़केगा तापमान, बढ़ेगी ठंड
Source : News Nation Bureau