Advertisment

आज का मौसम, 6 अप्रैल: Delhi-NCR समेत 8 राज्यों में बारिश के आसार, कुछ राज्यों में चलेगी लू

Today Weather News: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश हो सकती है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Rain

दिल्ली-NCR समेत 8 राज्यों में बारिश के आसार, कुछ राज्यों में चलेगी लू( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Today Weather News: गर्मी के बेहाल दिल्ली एनसीआर के लोगों को आज कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के असर की वजह से हिमालयी क्षेत्र प्रभावित रह सकता है. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों में हल्की से लेकर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. IMD के अनुसार उत्तराखंड में अगले 72 घंटों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखायी दे सकता है. दिल्ली सहित एनसीआर में बारिश के आसार है. 

अधिकतम  तापमान पिछले 11 साल में सबसे गर्म रहा 
मौसम विभाग ने कहा, ‘32.65 डिग्री के साथ मार्च 2021 के दौरान अखिल भारतीय औसत मासिक अधिकतम तापमान पिछले 11 साल में सबसे गर्म रहा और पिछले 121 वर्षों में तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा. इससे पहले 2010 और 2004 में यह तापमान क्रमश: 33.09 डिग्री और 32.82 डिग्री सेल्सियस रहा था.’ मौसम विभाग ने अपनी पूर्व की रिपोर्ट में कहा था कि जनवरी और फरवरी भी मध्यवर्ती और न्यूनतम तापमान के हिसाब से 121 साल में तीसरे और दूसरे गर्म महीने रहे थे.

मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिल्ली में साल 1945 के बाद पहली बार गर्मी में इतनी तेजी देखी गई है. 29 मार्च को दिल्ली का पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. मार्च के महीने में पहली बार दिल्ली में लू चलने जैसी गर्म हवा महसूस की गई. इसके पहले इसकाा आभास आम तौर पर अप्रैल में ही होता रहा है.

वहीं दक्षिण पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश में भी 7 से 9 अप्रैल के दरम्यान दिन में लू चल सकती है. सोमवार को मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर,  पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है.

दूसरी ओर मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि मासिक औसत अधिकतम तापमान के हिसाब से 121 साल में इस बार तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा. महीने के लिए अपनी समीक्षा में मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 1981-2010 की पर्यावरण अवधि में सामान्य 31.24 डिग्री, 18.87 डिग्री और 25.06 डिग्री की तुलना में पूरे देश के लिए मासिक अधिकतम, न्यूनतम और मध्यवर्ती तापमान क्रमश: 32.65 डिग्री सेल्सियस, 19.95 डिग्री सेल्सियस और 26.30 डिग्री सेल्सियस रहा.

Weather Forecast Weather News today weather news
Advertisment
Advertisment