Weather News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में मॉनसून छा चुका है. यही वजह है कि देशभर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मॉनसून के आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली हुई है, लेकिन ह्यूमिटिडी और उमस अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई है. वहीं, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से आकाश में काली घटा छाई हुई है. कल यानी बुधवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश भी देखने को मिली. बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से लोगों ने चुभन वाली गर्मी से चैन की सांस ली.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
(वीडियो के. कामराज मार्ग की है।) pic.twitter.com/ZjiC75RaB3
यह खबर भी पढ़ें- Tomato Price Hike: यहां पेट्रोल से महंगा बिक रहा टमाटर, जानें कब गिरेंगे भाव
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में कल मैग्जीमम टेंपरेचर 36.3 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर भी 85 प्रतिशत के आसपास रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश का अनुमान है. दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 36 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
Tomato Subsidy: अब राशन की दुकानों पर बिकेगा सस्ता टमाटर, सरकार ने सब्सिडी देने का किया ऐलान
अगले 2 दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना
ओडिशा में IMD के निदेशक एच.आर. बिस्वास ने बताया कि अगले 2 दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तटीय क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
HIGHLIGHTS
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में मॉनसून छा चुका है.
- यही वजह है कि देशभर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है
- मॉनसून के आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली हुई है