Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. सुबह के साथ ही पड़ने वाली धूप दोपहर होते-होते लोगों का हाल बेहाल कर रही है. आलम यह है कि दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि शाम चार बजे के आसपास आसमान में छाए बादलों ने लोगों में बारिश की उम्मीद जगाई, लेकिन गर्मी से राहत की सभी आशाएं आंधी में हवा हो गईं. हालांकि आज यानी बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आया. आसमान में छाई काली घटा के साथ चली रहीं ठंडी हवाओं ने लोगों के शीतलता प्रदान की.
Note Exchange: 2000 रुपए के नोट को लेकर अब PNB ने कर दिया बड़ा ऐलान, तुरंत पढ़ लें खबर
आज कुछ जगहों पर आंधी और बारिश की उम्मीद
वहीं, मौसम विभाग ने आज कुछ जगहों पर आंधी और बारिश की उम्मीद जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो जाएगा. मौसम विभाग ने 24 और 25 मई के लिए आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अब बात करते हैं तापमान की तो दिल्ली में कल मैग्जीमम टेंपरेचर 43.5 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 3 डिग्री अधिक ) रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंपरेचर 29.8 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 3 डिग्री अधिक ) रहा. इसके साथ ही के कई इलाकों में कल तापमान 46 डिग्री को छूता हुआ पार निकल गया. सबसे ज्यादा तापमान दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दर्ज किया गया.
यूटिलिटीज Good News: हाईवे पर चलने वालों की हुई चांदी, नितिन गडकरी ने कर दिया बड़ा ऐलान
दिल्ली-NCR में मंगलवार को ऐसा रहा तापमान का हाल
- रिज में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री
- जाफरपुर में 45.2 डिग्री
- नजफगढ़ में 46.7 डिग्री
- नरेला में 45.2 डिग्री
- पीतमपुरा में 46.1 डिग्री
- पूसा में 45.7 डिग्री
- सीडब्लयूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 46.2 डिग्री
- पालम का न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री
- आया नगर का 30.4 डिग्री
- गुरुग्राम का 30.9 डिग्री
- फरीदाबाद का 32.5 डिग्री
- नजफगढ़ का 30.7 डिग्री
- नोएडा का 30 डिग्री,
- पीतमपुरा का 34.2 डिग्री
- पूसा का 31.3 डिग्री
- सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 34.3 डिग्री
- मयूर विहार का 30.1 डिग्री रहा
- हवा में नमी का स्तर 31 से 53 प्रतिशत रहा
HIGHLIGHTS
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है
- आलम यह है कि दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री को पार कर गया
- आज यानी बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आया