बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान अम्फान और उसके प्रभावों को लेकर मौसम विभाग लगातार ताजा अपडेट दे रहा है. इसे लेकर ताजा अनुमान जारी किया गया है. उसके मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के किसी भी जिले में अम्फान तूफान का ज्यादा असर नहीं दिखेगा.
यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और आगरा के DM पर राजस्थान में कांग्रेस नेता ने FIR दर्ज कराई : सूत्र
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक साइक्लोन की दिशा और उसका प्रभाव लगातार बदल रहा है. 2 दिनों पहले लग रहा था कि अम्फान तूफान यूपी के तराई इलाकों में तबाही लगाएगा. लेकिन ताजा अपडेट ये कहती है कि किसी भी जिले पर इसका कोई विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. सिर्फ 1-2 जिलों में हल्की हवाएं चलेंगी. लेकिन बारिश और आंधी की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें- नेतागीरी तो सवालों के घेरे में थी ही, अब इमरान खान की सेक्सुअल परफॉर्मन्स भी औसत निकली
गुप्ता ने यह भी बताया कि इस चक्रवात से तापमान पर भी कुछ खास असर दिखाई नहीं देगा बल्कि प्रदेश के सभी हिस्सों में तापमान बढ़ेगा ही. आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान अम्फान उठ रहा है. संभावना है कि यह आज कोलकाता के तटीय इलाके से टकराएगा.
प्रयागराज सबसे गर्म
लू के थपेड़ों से हर रोज तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. धीरे-धीरे ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यूपी में प्रयागराज का पारा सबसे ऊपर है. प्रयागराज में दिन का तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है. प्रायागराज लगातार दुसरे दिन सबसे गर्म है.
Source : News Nation Bureau