देश के कई राज्यों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते कई लोगों को परेशानी पेश आ रही है. वहीं इस बारिश के दौर के बीच मौसम विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां IMD ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इनमें पश्चिम बंगाल, गुजरात, कोंकण और गोवा शामिल है. मौसम विभाग ने इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. चलिए जानें आने वाले कुछ दिन तक मौसम का कौन सा रूप देखने मिलेगा...
बंगाल में तेज बारिश...
मौसम विभाग द्वारा आज यानि 27 सितंबर से अगली 3 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर IMD द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की मानें तो, बंगाल के कई जिलों में अगले एक सप्ताह तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस दौरान गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल में ये अलर्ट आने वाले सात दिनों के लिए जारी किया गया है.
अंडमान और निकोबार में बदलेगा मौसम का मिजाज
कल और परसो, यानि 28 से 29 सितंबर के बीच अंडमान और निकोबार में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं मौसम का मिजाज बदल सकती है. IMD ने अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताते हुए, 115.6 से 204.4 मिमी के साथ तेज बारिश होने के आसार बताए हैं. साथ ही साथ 40 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र में आज भारी वर्षा हो सकती है.
कर्नाटक और तमिलनाडु में जबरदस्त बारिश...
आज तटीय इलाकों में जमकर मेघ बरसे, कर्नाटक के कई क्षेत्र जैसे अंकोला और कारवार में 7-7 सेंटीमीटर तक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं तमिलनाडु के पूंडी में 10 सेंटीमीटर और थमराईपक्कम में 9 सेंटीमीटर बारिश हुई, जिसके बाद आज की बारिश ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Source : News Nation Bureau