Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है. हालांकि कुछ राज्यों ( बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल और ओडिशा ) में बारिश की गतिविधियां जारी हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भी हल्की व मध्यम बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दोनों पहाड़ी राज्यों में इस पूरे हफ्ते बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही सिक्किम व नॉर्थ-ईस्ट भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी है.
दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज यानी सोमवार को मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके साथ ही राजधानी में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. बावजूद इसके तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश का दौर अब खत्म हो चुका है और दिल्लीवासियों को गर्मी और उमर झेलनी पड़ सकती है. बात करते हैं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की...यहां राजधानी लखनऊ में मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही गाजियाबाद में मिनिमम और मैग्जीमम टेंपरेचर क्रमशः 26 डिग्री व 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
मौसम संबंधी भविष्यवाणी से जुड़ी संस्था स्काईमेट ने बताया कि कई राज्य (उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और दक्षिणी गुजरात) ऐसे हैं, जिनमें आने वाले दिनों में हल्की बारिश संभवना है. आपको बता दें कि उत्तर भारत के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है, जिसकी वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है.
Source : News Nation Bureau