Weather Updates : देश में आमतौर पर मई और जून का महीना भीषण गर्मी वाला रहता है, लेकिन इस बार मौसम सुहाना रहा है. दिल्ली एनसीआर में मई के महीने में बारिश का पिछले 37 साल का रिकॉर्ड टूट गया, जबकि जून में 15 से 17 दिनों तक जमकर बादल बरसे थे. हालांकि, दोनों महीने कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी और लू झेलना पड़ा था. अब मॉनसून ने दस्तक दे दी है, जिससे जुलाई में मौसम मेहरबान रहेगा.
देश में मैदानी लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में भी पिछले 10 दिनों से यह सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में पहली जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. कई राज्यों में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से जलभराव हुआ। जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/dwDjZGhuuR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
#WATCH पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। पालमपुर में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद स्लैपर में 48 मिमी बारिश दर्ज़ की गई। राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। अधिकतम… pic.twitter.com/m1OpTngkQi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
बारिश की वजह से जलमग्न हुआ गुजरात
गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. इसे लेकर आईएमडी गुजरात के वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा कि गुजरात में लगातार बारिश हो रही है. यहां के कुछ इलाकों में 1 जुलाई को भारी बारिश होने के आसार हैं. सौराष्ट्र कच्छ में 1 जुलाई से बारिश कम होने की संभावना है. 2 जुलाई से बारिश कम होने की उम्मीद है. अहमदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है.
#WATCH गुजरात में लगातार बारिश हो रही है। 1 जुलाई को गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। सौराष्ट्र कच्छ में 1 जुलाई से बारिश कम होने की संभावना है। 2 जुलाई से बारिश कम होने की संभावना है। अहमदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है: मनोरमा मोहंती, वैज्ञानिक, IMD,… pic.twitter.com/O4WiRi4zhO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश
IMD शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. पालमपुर में 41 मिमी बरसात दर्ज की गई. इसके बाद स्लैपर में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री नीचे आ गया है और न्यूनतम तापमान सामान्य श्रेणी में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेस वे पर बस में लगी भीषण आग, 26 यात्रियों की जलकर मौत
जानें उत्तराखंड और महाराष्ट्र की क्या है स्थिति
बारिश की वजह से महाराष्ट्र में जलभराव और उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं. आईएमडी ने 4 जुलाई तक उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि महाराष्ट्र में प्रतिदिन हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़कें पानी में डूब गई हैं.