Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से जारी तपती दोपहरी और चिलचिलाती धूप से लोगों ने आज यानी रविवार को राहत की सांस ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम अचानक आए इस बदलाव के पीछे नए पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को कारण बताया है. दरअसल, शनिवार रात और रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
देश के अधिकांश इलाकों में अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के अधिकांश इलाकों में अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति से राहत मिलने के संकेत हैं. हालांकि मौसम विभाग ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि एनसीआर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. आईएमडी ने एनसीआर के इलाकों में दिनभर बादल छाये रहने का अनुमान जताया था. वहीं, मौसम पूर्वानुमानों से जुड़ी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट में बताया गया कि आज पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश पड़ने की संभावना बन रही है. इसके साथ ही दक्षिण भारत व पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों (सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
भीषण गर्मी से परेशान थे लोग
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही थी. कई इलाकों में तो अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर रहा था. ऐसे में गर्मी से परेशान लोग पूरी शिद्दत के साथ बारिश का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में तेज हवा व बूंदाबांदी के बाद बदले मौसम ने उनको भीषण गर्मी से राहत दी है.