Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आलम यह है कि कोहरे और सर्दी के डबल अटैक ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सर्दी की वजह से लोग अपने आप को गर्म कपड़ों में लपेटे हुए हैं और घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. सबसे ज्यादा मुसीबत तो गरीब और बेसहारा लोगों की है. ऐसे लोगों को खुले आसमान के नीचे गली-नुक्कड़ और चौराहों पर अलाव सेकते देखा जा सकता है. वहीं, दिल्ली में सरकार की तरफ से बनाए गए रैन बसेरे भी हाउसफुल चल रहे हैं. यह कड़कड़ाती सर्दी का असर है कि सुबह और शाम को सैर पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भी भारी कमी देखने को मिली है.
उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि कुछ इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, बिहार, बंगाल, सिक्किम और असम समेत कई राज्यों में अभी घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब, बिहार, वेस्ट बंगाल और सिक्किम के कई इलाकों में तो अत्यधिक कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी शून्य के आसपास भी रह सकती है. वहीं, कोहरे के कारण लो विजिबिलटी ने ट्रैफिक व्यवस्था पर बुरा असर डाला है. यह कोहरा और खराब मौसम का ही कारण है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली पांच फ्लाइट्स के मार्ग में बदलाव किया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया कि घने कोहरे के कारण उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन का दौर जारी है.
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडी सुबह दर्ज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जो औसत से चार डिग्री कम है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है, इसके कारण खराब दृश्यता के कारण 18 ट्रेनें और कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के कारण रात दो बजे सफदरजंग और पालम में दृश्यता शून्य रही. भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे और शीत लहर के कारण 18 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़कों पर यातायात बेहद धीमा रहा. इस बीच, दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर हो रही है, इससे मौसम कार्यालय को मौजूदा ठंड और कोहरे की स्थिति के कारण रेड अलर्ट जारी करना पड़ा. आईएमडी के पूर्वानुमान में मंगलवार तक दिल्ली में घने कोहरे का संकेत दिया गया है.
Source : News Nation Bureau