Weather Update: फरवरी माह से ही देश भर में तापमान ने छलांग लगाई है. कई जगहों पर यह 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ऐसे में लोग अभी से गर्मी से परेशान हैं. हालांकि हिमालय में अचानक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से कुछ दिनों के लिए हालात बदलते दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने इस मामले में अपडेट जारी किया है. इसके तहत कई राज्यों में आज और सात मार्च को हल्की बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है. वहीं पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में मध्यम बारिश का अनुमान है.
आंधी और बारिश की संभावना जताई गई
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तर महाराष्ट्र में 6, 7 मार्च को हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में मध्यम बारिश का अनुमान है. महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भी इस मंगलवार तक आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में आज बारिश की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Ashram flyover reopen: आज से दोबारा खुल जाएगा आश्रम फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी बड़ी राहत
किसानों के लिए अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर गुजरात और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं. अब यह दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के क्षेत्र की ओर खिसक चुका है. इसके कारण कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो बेमौसमी बरसात से रबी की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में किसानों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र कई स्थानों पर मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. सिक्किम के कुछ भागों में हिमपात भी हो सकता है. वहीं तमिलनाडु के कई भागों में हल्की बारिश का अनुमान है. इसी तरह छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बरसात हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश की संभावना कम है.
HIGHLIGHTS
- पश्चिमी विक्षोभ से कुछ दिनों के लिए हालात बदलते दिख रहे हैं
- आज और सात मार्च को हल्की बारिश होने की उम्मीद
- मध्य प्रदेश के इलाकों में मध्यम बारिश का अनुमान