Weather Update: अगले सात दिनों तक उत्तर में जहां हीटवेव का असर दिखाई देने वाला है. वहीं दक्षिण भारत में बारिश, तूफान, बिजली और तेज हवाओं का दौर जारी है. वहीं अच्छी खासी बारिश की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भी इस अवधि के दौरान समान मौसम की स्थिति के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 16-20 मई तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश की उम्मीद जताई है. 16 और 20 मई को तमिलनाडु में और 20 मई को केरल में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: '10 साल पहले जो असंभव था, वो आज हुआ संभव', प्रतापगढ़ की रैली में बोले PM मोदी
अलग-अलग इलाकों में भी हीटवेव की स्थिति
दूसरी ओर उत्तर भारत की बात की जाए तो 17 से 20 मई तक पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ भागों में गंभीर हीटवेव की सामना करना पड़ सकता है. पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के साथ इन क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में भी हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में विशेष रूप से 16 मई को गर्म और आर्द्र स्थिति का अनुभव होगा. बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा को भी सप्ताह के अंत में इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा.
अगले सप्ताह के दौरान ओडिशा में और 19 मई से 22 मई तक बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत पूर्वोतर राज्यों में अगले सात दिनों में गरज और तेज हवाओं के संग व्यापक वर्षा होने की आशंका है.
कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना
सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के भागों में कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 17 से 19 मई तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का एहसास होगा.
Source : News Nation Bureau