Weather Update: आसमान से बरस रही आग, IMD ने इन राज्यों में जारी किया भीषण लू का रेड अलर्ट

Weather Update: मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Hot Weather in delhi

Hot Weather in delhi( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में तो मानों आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. आलम यह है कि गर्मी के कारण लोगों को न घर में सुकून है और न बाहर चैन. ऐसे में लोगों को इंतजार है तो केवल बारिश का. लेकिन मौसम विभाग का संकेत है कि उत्तर भारत के लोगों को अगले 7 से 8 दिनों तक गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 

इस बीच मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है. बिहार में बारिश की गतिविधि हुई है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली NCR के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हमने अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, आज उत्तर प्रदेश के लिए भी रेड अलर्ट है...  दिल्ली NCR में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है. आज भी हम दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर सकते हैं.

Weather Update: आसमान से बरस रही आग, IMD ने इन राज्यों में जारी किया भीषण लू का रेड अलर्ट यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

hot weather in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment