Weather Update: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में इनदिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग देश के 19 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Weather Update

Rain Alert ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया. जिसके चलते इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौमस विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं यूपी और पूर्वी राजस्थान में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार हैं. उधर, देश के पूर्वी राज्यों में भी आज गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ मौसम विभाग ने देश के 19 राज्यों में आज (शुक्रवार) को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके बाद शनिवार और रविवार (9-10 सितंबर) को भी देश के 14 राज्यों में तेज बारिश की आशंका है.

ये भी पढ़ें: देशभर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सामने आए मनमोहक दृश्य

कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में आज से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मलेन के दौरान बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 9-10 सितंबर को बारिश होने की संभावना है. इसके के साथ ही मौसम विभाग ने अलग से जी-20 बुलेटिन जारी किया. इसके अनुसार, आज (शुक्रवार) को भी राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि 8 से 10 सितंबर के बीच तापमान 35-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, इन दोनों दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रह सकता है.

मायानगरी मुंबई में बारिश का येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, धुले, जलगांव और नासिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आठ सितंबर (शुक्रवा) को इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इससे पहले कल यानी गुरुवार को हुई बारिश से मुंबईवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, बारिश के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ा. इस दौरान कई स्थानों पर लंबा जाम देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: UP: CM योगी आदित्यनाथ बोले- जो सनातन नहीं मिटा बाबर-औरंगजेब से तो सत्ता के परजीवी क्या मिटा पाएंगे

उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना

वहीं उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून समेत राज्य के पांच जिलों में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में बारिश और गर्जना की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा टिहरी, पौड़ी और चम्पावत जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • देश के 19 राज्यों में आज बारिश की संभावना
  • महाराष्ट्र-उत्तराखंड के लिए जारी किया येलो अलर्ट
  • दिल्ली में भी 9-10 सितंबर को हो सकती है बारिश

Source : News Nation Bureau

Weather Forecast Delhi Weather Weather Update Rain Forecast Rain alert Rain Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment