भारत मौसम विभाग ने अगले चार दिनों को लेकर कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है. बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होगी. वहीं इस दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां कम होंगी. आईएमडी (IMD) ने के अनुसार समुद्र तल पर बना मानसून का ट्रफ अब हिमालय की तलहटी पर पहुंच चुका है. वहीं झारखंड में तेज हवा के साथ बदली रहने की संभावना है. काफी सालों बाद बिहार में बारिश कम हुई है. कई जिले सूखे की चपेट में हैं. भारत मौसम विज्ञान की मानें तो अगले तीन दिनों तक बिहार में अच्छी बारिश होगी. आईएमडी के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
वहीं बिहार में एक सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ भागों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. यहां पर तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः दुनिया के तीसरे दौलतमंद बने गौतम अडाणी, बाकी सबकी संपत्तियां घटी
31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर मध्यम बारिश का अनुमान है. इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की भी आशंका है. वहीं कई स्थानों पर गरज के साथ छीटें और बिजली गिर सकती है. आईएमडी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात के आसार बने हुए हैं.
राजधानी में सोमवार को कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. इससे तापमान में कमी आ गई. यहां पर मंगलवार को हल्की धूप के साथ हवाएं चलेंगी. यहां पर भी अब तक काफी कम बारिश हुई है. वहीं उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. इस कारण यहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक सितंबर तक भारी बारिश पूर्वानुमान लगाया है. सरकार ने लोगों को सतर्क किया है कि वे भूस्खलन वाले इलाकों में न जाएं.
HIGHLIGHTS
- पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां कम होंगी
- नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर मध्यम बारिश
- अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात