Advertisment

Weather Update: दिल्ली-यूपी में अभी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का हाल

Weather Update: इस समय पूरा देश मॉनसून की बेरुखी झेल रहा है, नतीजतन पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण बारिश का दौर जारी है...इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : News Nation)

Weather Update: देश में इस साल देरी से आया मानसून अपने साथ तबाही लेकर आया है. यही वजह है कि उत्तर भारत के राज्यों में बारिश ने तबाही मचा रखी है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक त्राहिमाम की स्थिति है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश ने संकट खड़ा कर रखा है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते सरकार ने अलर्ट जारी किया है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today: नोएडा-गाजियाबाद समेत इन शहरों में बदले ईंधन के दाम, चेक करें रेट

दिल्ली में तेजी के साथ गिरेगा तापमान

राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो आज यानी गुरुवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 33 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल यानी शुक्रवार को भी आसमान में काली घटा छाई रहेगी, जबकि शनिवार और रविवार को एक बार फिर भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके चलते दिल्लीवासियों को गर्मी के मौसम में सर्दी का अहसास होगा.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Yamuna Water Level:  दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा, खतरे के निशान को पीछे छोड़ 208.46 मीटर तक पहुंचा यमुना का पानी

यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के  बरेली, पीलीभीत, बदांयू, बिजनौर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और मुरादाबाद में आज यानी 13 जुलाई को भारी बारिश की उम्मीद है. इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और महाराजगंज समेत अन्य राज्यों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, बलरामपुर, श्रावस्ती, मथुरा, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी और ललितपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • देश में इस साल देरी से आया मानसून तबाही लेकर आया है
  • उत्तर भारत के राज्यों में बारिश ने तबाही मचा रखी है
  • पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक त्राहिमाम की स्थिति है
Delhi NCR Weather Update flood updates today delhi Weather report Weather Update North India weather update delhi weather report weather update today Delhi Rain Update delhi Weather report today Delhi Rain Latest News delhi weather update Delhi rain news
Advertisment
Advertisment