Weather Update: यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली में बाढ़ का खतरा

Weather Update: दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत इनदिनों भारी बारिश से परेशान है. हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है. राज्य में कई पुल टूट गए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं सैकड़ों सड़के पानी के तेज बहाव के साथ बह गई हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Rain Alert

Rain Alert ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. राज्य में भारी बारिश के बाद नदियों में बाढ़ आ गई है सैकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून और पश्चिमी विक्षोभ के एक साथ एक्टिव होने से पूरे उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है. बता दें कि उत्तर भारत में बीते चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी आज (मंगलवार) बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Article 370: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र ने हलफनामे में कही ये बात

राजधानी में पिछले एक दिन में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही दिल्ली में यमुना उफान पर है और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 206.24 मीटर पर पहुंच गया है. जबकि यहां  उच्च बाढ़ का स्तर 207.49 मीटर है.

इन इलाकों में आज फिर भारी बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में आज यानी मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ मौसम विभाग ने इन 10 राज्यों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण- गोवा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक और केरल के अलावा माहे के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से आफत, 5 वीं तक के सरकारी स्कूल आज भी बंद

इन इलाकों में गिर सकती है बिजली

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास मौजूद है. वहीं मानसून ट्रफ अपने पश्चिमी छोर पर सामान्य स्थिति के दक्षिण में और पूर्वी छोर पर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में सक्रिय बनी हुई है. उधर उत्तरी पाकिस्तान से उत्तर-पूर्व अरब सागर पश्चिमी विक्षोभ की स्थित मजबूत बनी हुई है. जिसके चलते भारी बारिश हो रही है. इस बारिश ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में तबाही मचाई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश के अलावा पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने और तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

HIGHLIGHTS

  • इन राज्यों में आज फिर हो सकती है भारी बारिश
  • मौसम विभाग ने 10 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
  • दिल्ली में खतरे निशान से ऊपर निकला यमुना का पानी

Source : News Nation Bureau

Weather Today Weather Forecast Delhi Weather Weather Update imd delhi weather report delhi rain Rain alert
Advertisment
Advertisment
Advertisment