Weather Update: मौसम लगातार करवट ले रहा है. कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के बाद अब गर्मी को लेकर मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कई शहरों और राज्यों में लू यानी हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 72 घंटों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक का इजाफा होगा. यानी आपके इलाके में अगर मौजूद समय में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस चल रहा है तो यकीन मानिए आने वाले दो दिन में ये पारा 40 के पार होगा. वहीं 40 के आस-पास है तो आने वाले दो तीन दिन में तापमान 45 डिग्री को छू सकता है. यानी गर्मी का प्रकोप और बढ़ने वाला है.
इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत के कई स्थानों पर सूरज की तपन बढ़ने के आसार बने हुए हैं. कई राज्यों में इस दौरान भीषण गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में सूरज का सितम बढ़ने वाला है उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात और सौराष्ट्र के कई इलाके शामिल हैं.
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और मध्य महाराष्ट्र में भी मौसम का मिजाज गर्म ही बना रहेगा. इन इलाकों में भी तापमान में दो से तीन डिग्री के इजाफे का पूर्वानुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें - Cyclone Mocha: इस दिन तबाही मचाएगा साल का पहला चक्रवाती तूफान मोका, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में भी बढ़ेगी गर्मी
सूरज की तपिश दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 72 घंटे राजधानी और उससे सटे इलाकों में चिलचिलाती धूप और गर्म रातों के साथ ही बीतेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां पर पारा 3 डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं.
22 मई से इन इलाकों में बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, 22 मई से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि इस बारिश के साथ ही यहां उमस लोगों की मुश्किलें और बढ़ाएगी. बता दें कि इस बार मॉनसून को लेकर जो पूर्वानुमान जताया गया है, उसके मुताबिक इस वर्ष मॉनसून समय से चार दिन देरी से आएगा. केरल में इसके 4 जून को आने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- मौसम को लेकर आईएमडी ने जारी किया अपडेट
- कई इलाकों में पड़ने वाली है जोरदार गर्मी
- कई राज्यों में लू को लेकर भी जारी किया अलर्ट