Weather Update: देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. मौसम के बदलते मिजाज को लेकर अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है. इसके तहत अब कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ आंधी की आशंका जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर कुछ और राज्यों में मौसम करवट ले सकता है. दरअसल इस बार फरवरी के महीने में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. ऐसे में माना जा रहा था कि मार्च के लिए गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ देगी, हालांकि कुछ दिन गर्मी बढ़ने के बाद अचानक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली और यहां तेज बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि ने एक बार फिर तापमान लुढ़का दिया था.
इन राज्यों में बदलने वाला है मौसम
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक देश के जिन राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है उनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली उससे सटे इलाकों के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ प्रमुख रूप से शामिल है.
इस वजह से बदल रहा मौसम का मिजाज
देशभर के कई राज्यों में मौसम के मिजाज में बदलाव के पीछे बड़ी वजह है. दरअसल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में ये बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक ये एक हिमाचली रीजन में हो रहा विक्षोभ है जिसकी वजह से कई राज्यों में तेज गति से हवाएं जबकि कुछ इलाकों में आंधी आने की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना
इन इलाकों में ओलावृष्टि के आसार
आईएमडी के मुताबिक, कई राज्यों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के भी आसार बने हुए हैं. यानी एक बार फिर तापमान में गिरावट हो सकती है. जिन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना है उनमें राजस्थान के कुछ इलाके, हरियाणा और यूपी के कुछ क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा दक्षिण राज्यों जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश कराईकल, केरल में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.
HIGHLIGHTS
- देशभर के कई राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज
- आईएमडी ने 6 से ज्यादा राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
- आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि के भी आसार
Source : News Nation Bureau