Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर और यूपी के ज्यादातर हिस्सों में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों में आज झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने देश के 10 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज (बुधवार) को बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि बुधवार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा असम और मेघालय के भी अलग-अलग स्थानों र भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी दिल्ली आज यानी बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तराखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं.
इन राज्यों में गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को झारखंड़ के अलावा पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. IMD का कहना है कि बुधवार को यूपी-बिहार, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, असम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, उधर तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिर सकती है. वही छत्तीसगढ़ और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2023: योग दिवस पर पीएम मोदी का अमेरिका से संदेश, कहा- योग ने हमेशा जोड़ने का काम किया
HIGHLIGHTS
- इन राज्यों में आज होगी बारिश
- ऐसा रहेगा दिल्ली-यूपी का मौसम
- छत्तीसगढ़ और विदर्भ में चलेगी लू
Source : News Nation Bureau