Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ( Cold Wave in Delhi ) इस समय गलन वाली सर्दी से ठिठुर रहा है. बर्फीली हवाओं के बीच धूप कमजोर होने से सर्दी ने लोगों की तौबा करा दी है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है. आज सीजन में सबसे कम तापमान देखा गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया कि इस हफ्ते के शेष दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि मैग्जीमम टेंपरेचर18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यह खबर भी पढ़ें- Business Idea: नए साल में घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
राजधानी में अभी शीतलहर का सितम जारी रहेगा
मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि राजधानी में अभी शीतलहर का सितम जारी रहेगा. शीतलहर के पीछे पहाड़ी राज्यों में चल रही बर्फीली हवाओं को वजह बताया गया है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बर्फ पिघलने की वजह से मैदानी राज्यों में शीतलहर चल रही हैं. हालांकि 9 और 10 जनवरी को तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस दौरान राजधानी में घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लेवल काफी कम रहेगा, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित रहने की आशंका है.
यह खबर भी पढ़ें- E Shram Card धारकों को मिल रहा 1000 रुपया! जल्द चेक करें अपना अकाउंट
दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग इलामें में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से काफी कम है. वहीं, पालम में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री नीचे है. आपको बता दें कि तापमान में लगातार हो रही गिरावट की वजह से दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.
Source : News Nation Bureau