Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 30 मई को आंधी के साथ बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही कल दिल्ली में मैग्जीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 5 डिग्री कम ) रिकॉर्ड किया गया. आपको बता दें कि राजधानी में बीते 24 घंटे के भीतर 7.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई.
वेस्ट यूपी में भी आज हल्की और मध्य बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वेस्ट यूपी में भी आज हल्की और मध्य बारिश की संभावना है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि आईएमडी ने यह भी बताया कि देश के अधिकांश राज्यों मे आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है. जबकि केरल, माहे और कर्नाटक में भारी बारिश पड़ सकती है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और ओले गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वेस्ट राजस्थान में आज आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की उम्मीज जताई गई है. बताया गया है कि यहां पर 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, रायलसीमा, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली- एनसीआर में आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना
- दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है
- वेस्ट यूपी में भी आज हल्की और मध्य बारिश की संभावना है