Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. मई की शुरुआत से ही मौसम का हाल कुछ जुदा-जुदा बना हुआ है. बारिश के साथ ही आसमान में छाए बादल लोगों को गर्मी से निजात तो दिला ही रहे हैं, साथ ही उनको हैरानी में डाल रहे हैं. क्योंकि मई के महीने में भीषण गर्मी की उम्मीद जताई जाती है और उम्मीदों के विपरीत मौसम में दिख रहा यह बदलाव लोगों के स्वाभाविक रूप से अचंभित करने वाला है. बहरहाल, दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. कल यानी सोमवार को भी दिल्ली में बारिश होने के बाद मौसम बदल गया, हालांकि तापमान में इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और गर्मी का वातावरण बना रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 37.3 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से दो डिग्री कम ) दर्ज किया गया. जबकि मिनिमम टेंपरेचर 20.8 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से चार डिग्री कम) दर्ज किया गया.
यह खबर भी पढ़ें- Pod Taxi Noida: नोएडा में चलेगी देश की पहली पॉड टैक्सी, 37 हजार यात्री रोजाना करेंगे यात्रा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी मंगलवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि मौसम सामान्य रहेगा. आईएमडी ने मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और दिन में तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया है. आज मैग्जीमम टेंपरेचर और मिनिमम टेंपरेचर क्रमश: 37 डिग्री और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. उत्तर भारत में हल्की बारिश की संभावना है. आसमान में आज धूप खिली रहेगी और दिन में तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 10 मई को भी 30-25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. हालांकि दो दिन बाद यानी 12 मई तक धूप और गर्मी अपने पूरे चरम पर होगी. राहत के बात यह है कि अभी लू चलने की संभावना नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें- OMG: शख्स ने नंगे हाथों पकड़ा विशाल किंग कोबरा, VIDEO देख लोगों की धड़कनें तेज
मौसम विभाग के अनुसार 13 मई को फिर बूंदाबांदी का मौसम रहेगा. इससे लोगों को आंशिक राहत मिलेगी. हालांकि इस दौरान मैग्जीमम टेंपरेचर 38-39 और मिनिमम टेंपरेचर 21-23 डिग्री तक रहने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है
- मई की शुरुआत से ही मौसम का हाल कुछ जुदा-जुदा बना हुआ है
- बारिश के साथ ही आसमान में छाए बादल लोगों को गर्मी से निजात तो दिला ही रहे हैं