Weather Update: देश के इस हिस्से में तेज हवा के साथ होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा राजधानी का हाल

पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर 23 से 27 तारीख के बीच बारिश होने के आसार बने हुए हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update ( Photo Credit : social media)

Advertisment

देश के कई हिस्सों में लोग गर्मी से परेशान है. बढ़ते तापमान की वजह से घरों से निकलना दुभर हो चुका है. मगर कुछ ऐसे संकेत सामने आ रहे हैं कि जल्द इस चिलचिलाती गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर 23 से 27 तारीख के बीच बारिश होने के आसार बने हुए हैं. अन्य राज्यों की बात करें तो झारखंड और इसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाएं चलने के कारण बंगाल की खाड़ी नमी बनी हुई है. ऐसे में यहां पर चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. 

इन क्षेत्रों में बारिश 23 और 24 मई को पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसी के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. यहां पर हवाओं रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की जा सकती है. बंगाल के दक्षिणी भाग में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 25 मई को भी बंगाल के दक्षिणी भागों में गरज के साथ बरसात होने की संभावना है. इसके साथ तेज हवाएं चलेंगी. 

ये भी पढ़ें: Bengaluru: मूसलाधार बारिश ने मचाया कहर, पानी में डूबे शख्स की मिली लाश, दूसरी मौत

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां के कई भागों में स्थिति बेहत खराब है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में रविवार रात बिजली गायब थी. यहां पर लोग अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पाए. इस कारण लोग सही समय पर दफ्तर भी नहीं पहुंच सके. रविवार को यहां पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहा. यहां पर सोमवार को पारा दो डिग्री कम यानि 43 डिग्री तक दर्ज किया गया. इसके लिए उत्तर पश्चिम से आ रही हवाएं जिम्मेदार बताई जा रही हैं. राजधानी में मौसम गर्म रहने वाला है. यहां पर तापमान में मामूली अंतर देखने को मिल सकता है. वहीं इसके आसपास के इलाकों में बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
  • यहां पर 23 से 27 तारीख के बीच बारिश होने के आसार बने हुए हैं
  • दक्षिणी हिस्से में गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना है
newsnation weather update today Delhi Weather Weather Update delhi weather update Weather Update News newsnationtv IMD Report imd rain
Advertisment
Advertisment
Advertisment