Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि अब लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है, जिसकी वजह से वो गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. हालांकि दोपहर में सूरज की तपिश जरूर उनको गर्माहट पहुंचा रही है, लेकिन शाम को दिल्ली-एनसीआर में फिर से अच्छी खासी सर्दी पड़नी शुरू हो जाती है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में अभी ठंड के बढ़ने का दौर अभी जारी रहेगा और अगले हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नॉर्थ इंडिया में 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. जबकि 11 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण मौसम में बड़ा बदलाव आएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Rajasthan: उदयपुर सड़क हादसे में कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की मौत, समर्थकों में दौड़ी शोक की लहर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो राजधानी में आज यानी शनिवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 25 डिग्री तो मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही शाम को तेज हवाएं चल सकती हैं, जो रविवार तक टेंप्रेचर में और ज्यादा गिरावट का कारण बन सकती है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि चक्रवात मिचौंग के असर की वजह से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड समेत कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है.
यह खबर भी पढ़ें- UP: घर में चल रहा था शादी का हल्दी प्रोग्राम तभी भरभरा कर गिरी दीवार, 5 की मौत और कई घायल
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर शनिवार को जम गई, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया. इस मौसम में पहली बार, स्थानीय लोगों को रात में पीने के पानी के पाइपों के जमने से बचाने के लिए पाइपों के आसपास छोटे-छोटे अलाव जलाते देखा गया. सुबह-सुबह बाहर निकलने वाले स्थानीय लोग टोपी और मफलर के साथ ऊनी कपड़ों में लिपटे दिखे जो फेरन नामक पारंपरिक पोशाक के अलावा सर्दियों की पोशाक का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, श्रीनगर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस डिग्री और पहलगाम में माइनस 5 डिग्री रहा. लद्दाख क्षेत्र के लेह में आज न्यूनतम तापमान माइनस 11.7 डिग्री, कारगिल में माइनस 8.8 डिग्री और द्रास में माइनस 11 डिग्री रहा. जम्मू संभाग में, जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री, कटरा में 8 डिग्री, बटोटे में 2.6 डिग्री, भद्रवाह में 0.5 डिग्री और बनिहाल में माइनस 0.8 डिग्री रहा.
Source : News Nation Bureau