Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तेजी के साथ ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश के वजह से दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में सर्द हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सुबह और शाम को ठिठुरन बढ़ी है तो कई राज्यों में लोग सुबह को समय घने कोहरे की परेशानी से जूझ रहे हैं.
यह खबर भी पढें- कौन हैं चंदा देवी? PM मोदी ने जिनको दिया चुनाव लड़ने का ऑफर
जानें अपने राज्य में इस हफ्ते मौसम का हाल
मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 22 दिसंबर से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. आईएमडी के अनुसार मौजूदा समय में ओडिसा, वेस्ट बंगाल, नॉर्थ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, नॉर्थ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, हरियाणा, और पंजाब के कुछ हिस्सों में मिनिमम टेंपरेचर 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ऊपर-नीचे हो रहा है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों मेघालय, असम और त्रिपुरा में कई इलाकों में भी घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि कराईकल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने बताया कि नॉर्थ-वेस्ट भारत में टेंपरेचर फिलहाल सामान्य बना हुआ है, लेकिन अगले दो-तीन दिनों के भीतर टेंपरेचर में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- Security breach in Lok Sabha: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर विजिटर गैलरी में कूदे 2 लोग, देखें VIDEO
दिल्ली में तेजी के साथ गिर रहा तापमान
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान तेजी के साथ गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया, जबकि आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर टेंपरेचर में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Source : News Nation Bureau