देश के कई भागों में मॉनसून अपनी चाल बदल रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) अनुसार, मध्य भारत के कई भागों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. अगले पांच दिनों तक यहां पर मॉनसून सक्रिय रहने वाला है. इस बीच उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में कम बारिश होने के आसार हैं. वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में व्यापक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अलर्ट में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग में दो दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है.
वहीं महराष्ट्र के विदर्भ और कोंकण में, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 15 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, वहीं 14 और 15 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में ज्यादा बारिश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: 2024 के लोकसभा चुनावों पर BJP की नजर, बंगाल में 3 केंद्रीय मंत्रियों की तैनाती
इन राज्यों में कैसी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा हो सकती है. वहीं ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 अगस्त तक व्यापक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. वहीं दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों भारी वर्षा का अनुमान है. हिमालयी क्षेत्र में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. यहां पर रुक-रुकर बारिश जारी रहेगी. राज्स्थान के कई भागों में अच्छी बारिश होगी.
15 और 16 अगस्त को तेज बारिश
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार कम हैं. यहां पर कई क्षेत्रों में बूंदाबादी हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 और 16 अगस्त को तेज बारिश होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने वाला है.
HIGHLIGHTS
- मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग में दो दिनों तक अच्छी बारिश
- झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा होगी
- हिमालयी क्षेत्र में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा