Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. ठंड के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में छाए कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में गलन वाली सर्दी पड़ने वाली है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि घने कोहरे की वजह से कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी लेवल जीरो तक हो सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Central Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट में बड़े फैसले...बिहार में गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल से लेकर नारियल पर MSP को मंजूरी तक, पढ़ें यहां
उत्तर भारत में अगले दो दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह देश के पहाड़ी राज्यों (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर) में बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि नए साल यानी एक जनवरी तक ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना कम ही है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश के भी आसार बन रहे हैं, जिसके बाद तापमान में तेजी के साथ गिरावट आएगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले दो दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा.
यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya: अब इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या जंक्शन, रेलवे ने जारी किया आदेश
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मैग्जीमम टेंपरेचर 22 से 23 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली टेंपरेचर में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कोहरा जरूर छाया रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में मौसम में तेजी के साथ तब्दीली दिखाई देगी और टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी. आपको बता दें कि दिसंबर खत्म होने को है और जनवरी आने वाली है बावजूद इसके लोगों को अभी भी कड़ाके की ठंड का इंतजार है. उधर, ग्रामीण अंचलों में किसानों की चिंता है कि अगर काम की सर्दी नहीं पड़ती तो खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान होगा.
Source : News Nation Bureau