दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. वहीं हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी (snowfall) जारी रहेगी. इस बदलाव का कारण नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) है. यह 28 फरवरी से कई क्षेत्रों में सक्रिय रहेने वाला है. वहीं 29 से 30 तक दिल्ली समेत उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आईएमडी के अनुसार, इस तरह के बदलाव से तापमान में स्थिरता नहीं रहेगी. फरवरी के माह में भी लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ISIS का वरिष्ठ कमांडर बिलाल-अल-सुदानी सोमालिया में अमेरिकी अभियान में मारा गया
आईएमडी ने 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया है. बारिश के अनुमान की बात करें तो 29 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में, उत्तराखंड में 29 और 30 जनवरी को, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में एक दिन 29 जनवरी को ओले के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की के साथ मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
वहीं देश के अन्य इलाकों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मरठवाड़ा के साथ कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी. इसके साथ हिमाचल के कई भागों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.
तापमान में स्थिरता नहीं रहेगी
तापमान में इस दौरान उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 28 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास होने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रहेगा. अगर 29 जनवरी की बात की जाए तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. यहां पर अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज हो सकता है. इस बीच बारिश भी देखने को मिलेगी. वहीं 30 और 31 में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 30 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद है.
HIGHLIGHTS
- हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी जारी रहेगी
- बदलाव का कारण नया पश्चिमी विक्षोभ है
- तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेगा