Weather Update Today: दक्षिण भारत के राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 28 नवबंर को देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड भी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार (26 नवंबर ) को महाराष्ट्र के अलावा गोवा, कोंकण के साथ-साथ कई स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली को नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, कई इलाकों में 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है हवा
दिल्ली में कल हो सकती है बारिश
वहीं राजधानी दिल्ली में कल यानी सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. मौमस विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज (रविवार) को आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को राजधानी और आसपास के इलाकों के आसमान में धुंध छाई रहेगी. इसके बाद 30 नवंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 नवंबर (सोमवार) को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बिजली और आंधी आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: रविवार को देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है तेल की नई कीमत
देश के इन इलाकों में भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई अन्य इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 27 नवंबर (सोमवार) को पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी हिमालय पर मौजूद है. वहीं दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव से 26 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसके असर से 27 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर डिप्रेशन में बदल सकता है.
ये भी पढ़ें: 26/11 Mumbai Attack: जब पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई को बनाया था निशाना, 166 लोगों का बहाया था खून
सुधर सकती है हवा की गुणवत्ता
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शनिवार को वायु की गुणवत्ता कहीं कहीं सुधरी लेकिन ये अभी भी 'गंभीर' और 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. वायु गुणवत्ता की जानकारी देने वाली एजेंसियों को उम्मीद है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम संबंधी परिस्थितियों में रविवार से सुधार होने की उम्मीद है. बता दें कि वायु की गुणवत्ता को एक्यूआई से मापा जाता है. जिसमें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है. जबकि 51 और 100 के बीच को 'संतोषजनक' और 101 से 200 के बीच 'मध्यम' श्रेणी का होता है. वहीं 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच के एक्यूआई को 'बेहद खराब' की श्रेणी में रखा गया है. वहीं 401 और 450 के बीच 'गंभीर' और 450 के ऊपर के एक्यूआई को 'अत्यंत गंभीर' की श्रेणी का माना जाता है.
HIGHLIGHTS
- देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
- दिल्ली में भी हो सकती है हल्की बारिश
- दक्षिण के राज्यों में होगी भारी बारिश
Source : News Nation Bureau