Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अस्थाई सुधार के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर बद से बदतर स्थिति में पहुंच गया है. दिल्ली की हवा एकबार फिर जहरीली हो गई है. राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार को एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया. एक्यूआई का लेवल बढ़ने से लोगों को एक बार फिर सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और घबराहट जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने एक राहतभरी खबर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही मौसम बदल सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेश में बड़ी सफलता, 2-3 दिन में बाहर आएंगे सभी मजदूर
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम हल्का रहेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में जल्द ही एक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे सकता है. उन्होंने कहा कि इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर बड़ा असर पड़ेगा. डॉ. सोमा सेन ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम हल्का रहेगा और टेंपरेचर में किसी तरह का उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा. आईएमडी वैज्ञानिक ने कहा कि इस दौरान मैग्जीमम और मिनिमम टेंपरेचर में भी ज्यादा उलटफेर की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सर्द हवाएं चलने की अभी कोई आसार नहीं हैं, जिससे मिनिमम टेंपरेचर में कोई गिरावट नहीं आएगी. डॉ. सोमा सेन ने कहा कि दिल्ली समेत उत्तर भारत में 23 नवंबर को बादल छाए रहेंगे.
यह खबर भी पढ़ें- मैं ठीक हूं मां, प्लीज समय पर खाना खा लेना...उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूर ने भेजा इमोशनल मैसेज
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद
आईएमडी वैज्ञानिक ने कहा कि 24 नवंबर के आसपार हिमालय क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है. इसके साथ ही नॉर्थ-वेस्ट इंडिया के कुछ क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली की बात करें तो राजधानी और आसपास के इलाकों में 27 से 27 नवंबर के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय धुंध दिखाई देगी. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अभी भी लोगों को कड़ाके की ठंड का इंतजार है. चूंकि नवंबर का महिना खत्म होने को है, बावजूद इसके सुबह और शाम को छोड़ दें तो सर्दी ने अभी तक अपना रंग नहीं दिखाया है.
Source : News Nation Bureau