मई माह के आगमन के साथ ही मौसम सुहावना हो उठा है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई भागों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी की बात करें तो यहां पर बारिश के बाद अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. राजधानी ही नहीं हिमालयी राज्यों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बेमौसम बरसात का बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ है.
ये भरी पढ़ें: Karnataka: कांग्रेस नेता DK शिवकुमार के चॉपर से टकराया बाज, कॉकपिट का शीशा टूटा, देखें Video
पश्चिमी विक्षोभ बना कारण
इस मौसम के पीछे पश्चिमी विक्षोभ बड़ा कारण बताया जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ वह तूफान है जो कैस्पियन या भूमध्य सागर पर तैयार होता है. भारत के उत्तर पश्चिमी इलाकों में बारिश और ठंडक को लाने काम किया करता है. ये असल में तेज बर्फीली हवाओं को कहा जाता है. यह ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए भारत के मैदानी इलाकों पर अपना असर डालती हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने क संभावना बनी हुई है.
2010 के बाद दूसरा सबसे ठंडा दिन
मई की पहली तारीख को जोरदार बारिश ने राजधानी में ठंड बढ़ा दी है. 2010 के बाद यह महीने का दूसरा सबसे ठंडा दिन बताया गया है. इस समय जब सबसे प्रचंड गर्मी रहती है तो मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था.
दिल्ली में येलो अलर्ट
भारत में मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बरसात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले चार दिनो तक आकाश में बादल छाए रहने वाले हैं. सोमवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री कम दर्ज किया गया. इससे एक दिन पहले यहां पर 22. 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
पंजाब के साथ यूपी में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पांच मई तक पश्चिमी हिमालयी राज्यों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जूम्म कश्मीर में मौसम सुहाना बना रह सकता है. इसके साथ कई जगहों पर बिजली और ओले भी गिर सकते हैं.