Weather update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, ऑरेंज अलर्ट जारी

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. दिल्‍ली के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
social media

cold( Photo Credit : social media)

Advertisment

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. दिल्‍ली के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधानी के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस पाया गया. यह हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों की तुलना में कम है. वहीं जम्मू-कश्मीर के कुछ पर्यटन स्थल के मुकाबले भी कम है. मध्य दिल्ली के रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शीतलहर को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं यहां के वनस्थली में 1.7 डिग्री सेल्सियस और पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस पारा गिरा.  दिल्‍ली की बात करें तो लोधी रोड के साथ आयानगर मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तथा 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तर-पश्चिमी भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी भागों में कोहरे की चादर दिखाई दी. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें: Kanjhawala Case: ड्रग तस्करी में जेल जा चुकी है अंजली की दोस्त निधि, जानें पूरा मामला

यातायात प्रभावित

कोहरे के कारण यातायात भी प्रभावित रहा. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के करीब पालम वेधशाला में घना कोहरा छाया रहा. यहां पर दृश्यता 25 मीटर तक देखी गई.  उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार, घने कोहरे के कारण 36 ट्रेनें लेट हो गईं. मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता शून्य और 50 मीटर के बीच रह गई. IMD के वैज्ञानिक वीके सोनी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में AQI का स्तर अगले 3 से 4 दिनों में फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ जाएगा. प्रदूषण को लेकर सफर (SAFAR) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का AQI 359 दर्ज किया गया. यह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के तहत आने वाले इलाकों में गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 और दिल्ली यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में एक्यूआई 351 दर्ज किया गया. 

विजिबिलिटी भी लगातार कम होती जा रही है. आज सुबह राजधानी के इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 या महज 150 मीटर ही रह गई है. दिल्ली में प्रदूषण और खराब विजिबिलिटी से चिंता बढ़ रही है. आज सुबह दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 359 पर दर्ज किया गया जो पीएम 2.5 की कैटेगरी में बेहद खराब माना जाता है. वही नोएडा में भी 433 पीएम 2.5 के साथ सीवियर श्रेणी में बना हुआ है. इसके अलावा एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुग्राम में भी आज सुबह 371 के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ AQI है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अगले 2 दिनों के लिए दिल्ली में रेड अलर्ट जारी है.

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्‍ली के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस
  • कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं
  • घने कोहरे के कारण 36 ट्रेनें लेट हो गईं
weather update today Weather Forecast Delhi Weather Weather Update Weather News today weather news delhi weather news
Advertisment
Advertisment
Advertisment