Weather Update: मॉनसून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर को कवर चुका है. खासकर उत्तर भारत के राज्यों में इस समय झमाझम बारिश हो रही है. यहां तक कि कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से उमसभरी गर्मी झेल रही लोगों ने आज बारिश के बाद राहत की सांस ली है. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश ने वीकेंड में मौसम को खुशनुमा कर दिया. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मॉनसूनी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
यह खबर भी पढ़ें- मेहनत-मजदूरी की...कर्ज लिया और पत्नी की पढ़ाया, लेखपाल बनते ही उसने किया बॉय-बॉय, रुला देगी कारपेंटर पति की कहानी
गले पांच दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेशत राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीरस लद्दाख और उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक धुआंधार बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय है. लखीमपुर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. जबकि बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कई दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- Varanasi News: रील बनाने के चक्कर में गई 3 किशोरों की जान, VIDEO बनाते समय बस से टकराई बाइक
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, रायबरेली, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, उन्नाव, कानपुर, जालौन आदि शामिल हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau