Advertisment

Weather Update: दिल्ली में तापमान शून्य करीब,  2.8 डिग्री तक गिरा पारा

Weather Update:  देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है. आलम यह है कि बर्फीली हवाओं ने लोगों की तौबा करा दी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Weather Update:  देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है. आलम यह है कि बर्फीली हवाओं ने लोगों की तौबा करा दी है. उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के पीछे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के बड़ी वजह बताया जा रहा है. हालांकि दिल्ली में इस समय पारा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से भी नीचे चला गया है. दिल्ली में आज यानी गुरूवार को तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. 

Cancelled Train List Today: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज स्टेशन नहीं पहुंच रही आपकी ट्रेन

कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड पर आज तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा सफदरजंग में 3 डिग्री तक तापमान गिर गया. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि दिल्ली-एनसीआर में अभी कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से विजिबिलटी का लेवल नीचे गिर सकता है. यह कोहरे का ही प्रभाव है कि भारतीय रेलवे ने आज 340 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया. इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार के बीच लगभग 100 उड़ाने देरी से संचालित हुईं. जबकि कई के रूट डायवर्ट किए गए. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में सात जनवरी तक शीतलहर चलने की बात कही है.

10 साल पुराना  Aadhaar Card हो जाएगा इनवैलिड! जानें अपडेट करने का तरीका

न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में अधिकतम ताममान 16.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली का जाफरपुस इलाका सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया.  इसके साथ ही दिल्लीवासियों को अभी तक प्रदूषण की समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है. दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई लेवल अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. लोगों को एकबार फिर सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन का अनुभव हो रहा है. डॉक्टरों ने लोंगों को मोरनिंग व इवनिंग वॉक पर न निकलने की हिदायत दी है. 

Source : News Nation Bureau

weather update today delhi weather update today weather update Delhi ncr delhi weather report IMD Weather Update Tomorrow Mumbai Weather Delhi Weather updates weather today bihar cold weather in india Cold Wave In India heavy cold wave North India Cold Wa
Advertisment
Advertisment