Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. फरवरी की शुरुआत से ही नॉर्थ इंडिया में गर्मी के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इस तरह की गर्मी अमूमन होली के बाद या मार्च के दूसरे हफ्ते में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार गर्मी कुछ पहले ही आ गई हैं, जिसको देखकर आम जनता तो क्या वैज्ञानिक भी हैरान हैं. क्योंकि फरवरी की गर्मी देखकर वो मई-जून में पड़ने वाली गर्मी का अंदाजा लगा रहे हैं.
दिल्लीवासियों के लिए राहतभरी खबर
बहरहाल, मई-जून में कैसी गर्मी पड़ेगी ये तो बाद की बात है. फिलहाल दिल्लीवासियों के लिए राहतभरी खबर है. खबर यह है कि आने वाले दिनों में मौसम कुछ खुशनुमा हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान केंन्द्र के अनुसार बुधवार को हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के आसार बन रहे हैं, जिसकी वजह से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं पारे के गिरने से लोगों को गर्मी से एक-दो दिन के लिए थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि उसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने बताया कि एक मार्च को हल्की व मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी जो तापमान को गिराने में सहायक होंगी. इस दौरान अधिकतम और न्यूनताम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
PM Kisan 13th Installment: अकाउंट में नहीं आई किस्त तो इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत मिलेगा पैसा
तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा
आपको बता दें कि इस पूरे हफ्ते गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं और तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. कल यानी मगंलवार की बात करें तापमान 33 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार गर्मियों का दौर लंबा चलने की उम्मीद है.