Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय काम की गर्मी पड़ रही है. मौसम के इस अंदाज ने लोगों को क्या मौसम वैज्ञानिकों को भी हैरत में डाल दिया है. फरवरी में पड़ रही मार्च और अप्रैल जैसी गर्मी से लोग मई-जून के मौसम का अंदाजा लगा रहे हैं. वहीं, मौसम विज्ञानियों ने संकेत दे दिया है कि इस बार गर्मी पिछले सालाें के मुकाबले ज्यादा रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि अमूमन इस तरह की गर्मी मार्च के दूसरे हफ्ते से शुरू होती है, लेकिन इस बार फरवरी की शुरुआत से ही तापमान चढ़ा हुआ है.
दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना
भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज फिर से मौसम का दूसरा रूप देखने को मिलेगा. दिल्ली के टेंपरेचर में आज से वृद्धि देखी जाएगी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से सुबह चलने वाली ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत थी, लेकिन अब उनको सूरज की तपिश का सामना करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 26 फरवरी से वेस्ट यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मैग्जीमम टेंपरेचर दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
जबकि इस दौरान ( 26 से 28 फरवरी ) के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की या मध्यम बारिश के साथ बर्फ पड़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही देश के दक्षिणी राज्य महाराष्ट्र और गुजरात में भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं, मार्च के पहले हफ्ते खासकर 1 और 2 मार्च को उत्तरी हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में भी बूंदाबांदी हो सकती है.
Mudra Loan Yojana: बिना गारंटी के मिल रहा 10 लाख का लोन, जल्द शुरू करें बिजनेस
दिल्ली में रुलाएगी गर्मी
राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां मैग्जीमम टेंपरेचर 30 से 32 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार मध्य और पूर्वी भारत व उत्तर-पश्चिम में अगले 5 दिनों के भीतर तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.