Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi-NCR Weather ) समेत पूरे देश में इस समय काम की गर्मी पड़ रही है. हालांकि दो दिनों से चल रही तेज हवा ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी है, लेकिन सूरज की तपिश बरकरार है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी से राहत पहुंचाने वाली खबर सुनाई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इस दौरान बारिश, आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि पूर्वी और दक्षिण भारत के राज्यों में लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. यहां तीन मई तक हीटवेव और गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा नॉर्थईस्ट के राज्यों में दो, पांच और छह मई को भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Covishield Vaccine Side Effects: कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट के ये हैं लक्षण? ऐसे करें पहचान और बचाव
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो वेस्ट यूपी में 5 से 8 मई, दिल्ली में 4 से 5 मई, हरियाणा, चंडीगढ़, बंजाब और वेस्ट राजस्थान में चार मई को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में 2,3,5 और 6 मई को तेज हवाएं चलने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो रायलसीमा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल और बिहार में हीटवेव की स्थिति बनी रही. जबकि पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश और असम राज्यों में भारी बारिश और ओडिशा में ओलावृष्टि देखी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर के राज्यों (त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, मेघालय, असम व अरुणाचल प्रदेश) में अगले पांच दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान का भी पूर्वानुमान लगाया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Covishield Vaccine Side Effects: इन लोगों पर नहीं होगा कोविशील्ड वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट, हेल्थ एक्सपर्ट्स का खुलासा
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश) में 3 से 6 मई के बीज बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
Source : News Nation Bureau