Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अब सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि सर्दी से बचाव के लिए अब लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं. हालांकि सूर्यदेव की उपस्थिति जरूर लोगों को ठंड में थोड़ा सुकून पहुंचा रही है, लेकिन शाम होते-होते पूरा दिल्ली-एनसीआर ठंड के आगोश में सिमट जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट का दौर यूं ही जारी रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के पीछे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी को जिम्मेदार बताया है.
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. जबकि उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और बिहार के कई इलाकों में आज और कल बारिश की आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत में 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 11 दिसंबर के बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यानी गुरुवार को सुबह मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि मैग्जीमम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली प्रदूषण अभी भी खराब श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता गुरुवार सुबह कई स्थानों पर बहुत खराब श्रेणी में बनी रही. इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसमी औसत के बराबर 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि आसमान साफ रहेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह 10 बजे आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और पीएम 10 का स्तर 424 दर्ज किया गया. पीएम 2.5 भी 397 पर रहा जो बहुत खराब श्रेणी में है. एनओ2 133 पर मध्यम श्रेणी में और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) 95 या संतोषजनक था. बवाना में पीएम 2.5 का स्तर 424 पर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया, जबकि पीएम 10 का स्तर 388 पर, बहुत खराब श्रेणी में और सीओ 78 पर, या संतोषजनक स्तर पर पहुंच गया.
Source : News Nation Bureau