अगले दो दिनों तक पूरे उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा: IMD

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
fog

पूरे उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा( Photo Credit : file photo)

Advertisment

पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड झेल रहा है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार का दिन सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक इसी तरह के हालात देखने को मिलेंगे. इस बीच कई जगहों पर सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों तक यानी बुधवार और गुरुवार को पूरे उत्तर भारत में बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. दिल्ली में मंगलवार को मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज होने के साथ ही कड़ाके की ठंड रही है. दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर 12.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड (North India Cold Wave) और कोहरे का कहर (Fog News) कम नहीं हो रहा है. जनवरी माह के खत्म होने में महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं, मगर फिर भी ठिठुरन जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों तक ऐसी ही ठंड उत्तर भारत के कई राज्यों में जारी रहेगी. IMD ने दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में आज यानी 26 जनवरी को 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहने वाला है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है. 

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिन में आसमान के साफ रहने की उम्मीद है. चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. उत्तराखंड  की राजधानी देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है.

 

HIGHLIGHTS

  • पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहने वाला है
  • देश के कई हिस्सों में आज 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है
Weather Forecast update weather update today Weather News Delhi temperature IMD Report IMD forecast North India Cold Wave
Advertisment
Advertisment
Advertisment