Weather Update Today: बर्फीली हवाओं से कांप रहा उत्तर भारत, दक्षिण में कहर बरपा रही बारिश

Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है और अब यहां शीतलहर चलने से लोग ठिठुर रहे हैं. उधर दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert

Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फाबारी के चलते उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं दूसरी ओर दक्षिणी राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने आज भी तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार (19 दिसंबर) को तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका, राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित, इस मामले में हुई कार्रवाई

तमिलनाडु में दस लोगों की मौत

बारिश के चलते राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और बारिश संबंधी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 17 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु के कई इलाकों में बुधवार को भी भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आईएमडी ने तमिलनाडु में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. पुडुचेरी और कराईकल में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. उधर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Sold Players:  IPL में इन 72 खिलाड़ियों ने मारी बाजी, स्टार्क-कमिंस के साथ इन पर बरसा पैसा

जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों तक हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. जिससे ठिठुरन और बढ़ जाएगी. मंगलवार को हरियाणा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री जबकि पंजाब में 5 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान पिछले दो दिनों से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. उधर दक्षिणी राज्य केरल में शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. जबकि बुधवार को राज्य के पथानामथिट्टा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: गणेश जी की कृपा से आज इन 3 राशियों पर होने वाली है कृपा, जानें आज का राशिफल

वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उधर तेलंगाना में अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. उत्तरी-दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं लक्षद्वीप में आज (बुधवार) को हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्से में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. उधर बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भी हल्का कोहरा छाने की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • उत्तर भारत में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन
  • दक्षिण में बारिश मचा रही कहर
  • तमिलनाडु में बारिश से 10 लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

weather update today today weather update today weather news Rainfall Alert Delhi NCR Weather fog alert IMD Cold Wave Alert
Advertisment
Advertisment
Advertisment