Advertisment

Weather Update Today: इन राज्यों में फिर झुलसाएगी लू की तपिश, यहां आएगा चक्रवाती तूफान

हलकी बारिश के बाद तापमान आई गिरावट के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों एक बार फिर लू की चपेट में आने वाले हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 8 से 11 मई के दौरान हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू-कश्

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Heat wave

फिर झुलसाएगी लू की तपिश( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Weather Update Today: हलकी बारिश के बाद तापमान आई गिरावट के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों एक बार फिर लू (Heatwave) की चपेट में आने वाले हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 8 से 11 मई के दौरान हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के जम्मू डिवीजन में लू चलने की संभावना जताई है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 10 मई से लू चलने की स्थिति बन सकती है. हालांकि, यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में गर्मी का प्रकोप तो अभी रहेगा, लेकिन यहां लू से राहत मिलने की संभावना जताई गई है. 

दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, कई राज्यों में एक बार फिर पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां आज यानी 8 मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली वालों को आज तो लू से राहत मिलेगी, लेकिन आने वाले दिन कुछ दिनों में दिल्ली में लू एक बार फिर से दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 9 मई से 12 मई तक लू का अलर्ट जारी किया है.  विभाग ने इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर ओवैसी ने मोदी और योगी सरकार को घेरा

इन शहरों में खुशनुमा रहेगा मौसम
देश के कुछ हिस्सों को सूरज की तपिश अभी और तपाएगी. वहीं, देहरादून, शिमला, मुंबई, लखनऊ और पटना में तापमान में गिरावट बनी रहेगी. यहां तापमान 36 डिग्री के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के बीच रह सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है. 


चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के 8 मई को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान 10 मई तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा के समुद्र तट तक पहुंचेगा. इसके बाद, तूफान के उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर मोड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ओडिशा या आंध्र प्रदेश में दस्तक नहीं देगा. यह तट के समानांतर आगे की ओर बढ़ेगा. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक तूफान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और उत्तर आंध्र-ओडिशा तट के पास से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ जाएगा. इस वजह से जान-माल की हानि की संभावना कम है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश
अंडमान सागर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के 8 मई को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की वजह से अगले 48 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान की वजह से अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर समुद्र की स्थिति खराब हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल के कुछ हिस्सों समेत तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है. साथ ही पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, आंध्र प्रदेश रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, जिससे अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बन जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • राजधानी दिल्ली में एक फिर लू दे सकती है दस्तक
  • दिल्ली में 44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान 
  • यूपी, बिहार और झारखंड में गर्मी से रहेगी राहत

 

heatwave heatwave 2022 heatwave 2022 trailer heatwave 2022 in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment