भीषण गर्मी और लू की तपिश के बाद बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. इस बारिश के साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया है. बुधवार देर रात तकरीबन 11 बजे बारिश शुरू हुई. इसके बाद लगभग चार घंटे तक बारिश होती रही. सुबह तकरीबन 3 बजे बारिश धीमी पड़ी. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 20 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यानी अगले पांच दिन और दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. इस बीच कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को भारी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं, तेज बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिसकी वजह से सुबह ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
IMD ने जारी किया भा बारिश का अलर्ट
गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया था कि 15 जून की शाम से दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आईएमडी ने अपने अनुमान में कहा था कि बुधवार की शाम से हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया था कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली (बवाना, मुंडका), सोनीपत, खरखोदा (हरियाणा) के कुछ स्थानों के अलावा एनसीआर में भी तेज बारिश होगी. इसके साथ ही विभाग ने कहा था कि यहां 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
आज भी हैं बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही देर शाम या रात को हल्की से मध्यम स्तर की एक बार फिर से बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. एनसीआर में प्री-मानसून की बारिश के लोकर मौसम विभाग ने 20 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अब लगातार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) और निचले स्तर की पुर्वा हवाएं चलने की संभावना है, जिससे उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है. वहीं, स्काईमेट के मुताबिक 18 जून तक ऐसी बारिश होती रहेगी.
तापमान में आई गिरावट
बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
#WATCH Rain lashes parts of Delhi, calming down the temperatures giving respite to people
— ANI (@ANI) June 15, 2022
(Visuals from Vijay Chowk) pic.twitter.com/X7rz95GooC
25-27 जून के बीच मानसून दे सकता है दस्तक
मौसम पूर्वानुमान में कहा गया कि 15-16 जून को पूर्वी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. इसके साथ ही करीब हफ्तेभर में प्री-मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 से 27 जून के बीच दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है. IMD ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में 16 से 18 जून के बीच बारिश होने का अनुमान लगाया है. जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16-17 जून को बारिश हो सकती है. इसके अलावा नॉर्थ पंजाब में 16 जून को हल्की बारिश होने की उम्मीद है. वहीं राजधानी दिल्ली में 20 जून तक हरदिन गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में प्री मानसून गतिविधियों से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है.
HIGHLIGHTS
- प्री-मानसूनी बारिश से तर बतर हुई दिल्ली
- भीषण गर्मी और लू से लोगों को मिली राहत
- अगले पांच दिनों के भी भारी बारिश का अर्ल्ट