Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से भीषण उमसभरी गर्मी पड़ रही है. हालांकि धूप के साथ-साथ हवाओं का दौर भी जारी है, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. आलम यह है कि घरों में रखे कूलर-पंखे भी गर्मी के सामने पस्त नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को एक बार फिर बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को थोड़ी राहत प्रदान करने वाली खबर सुनाई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की व मध्यम बारिश बड़ सकती है, जिसके बाद तामपान में गिरावट के बाद लोगों को भयंकर गर्मी के बीच चैन की सांस मिल सकेगी.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: देश के इन शहरों में बदले ईंधन के भाव, देखें नई रेट लिस्ट
राजधानी दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में आज यानी 22 जुलाई को मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. इससे पहले 21 जुलाई को यानी कल मैग्जीमम टेंपरेचर 39.4 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा ) दर्ज किया गया था. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में आज भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शाम तक मौसम में पदलाव अपेक्षित है. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण में आज भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी ने इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है.
यह खबर भी पढ़ें- Manipur Video: सामने आया मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का कारण, इस अफवाह की वजह से...
इन राज्यों में बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. जिन राज्यों में बारिश के आसार हैं उनमें- पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, त्रिपुरा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और माहे आदि शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से भीषण उमसभरी गर्मी पड़ रही है
- आलम यह है कि घरों में रखे कूलर-पंखे भी गर्मी के सामने पस्त नजर आ रहे हैं
- इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को थोड़ी राहत प्रदान करने वाली खबर सुनाई है