Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी सितम ढा रही है. हालांकि पिछले दो दिनों में एनसीआर के कुछ इलाकों में हुई छिटपुट बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और मंद-मंद हवा चल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को मौसम पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ( पश्चिमी विक्षोभ ) का खासा असर देखने को मिला. जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश के साथ ओले भी पड़े. इस बारिश की वजह से उत्तरी पश्चिमी हवाओं में घुली ठंडक से नेशनल कैपिटल दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
वायरल 2000 Note Exchange: यहां 2000 नोट के बदले मिल रहा 2100 का सामान! नहीं टूट रही ग्राहकों की लाइन
जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान और तापमान में गिरावट रहेगी. आईएमडी की रिपोर्ट में बताया गया कि यह पश्चिमी विक्षोभ का ही परिणाम है कि पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. इसके चलते उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेज बारिश हुई और पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में ओले पड़े. नतीजतन लोगों ने भीषण गर्मी में चैन की सांस ली. अब बात करते हैं आज के मौसम की. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. आज दिनभर तेज हवाएं चलती रहेंगी. गुरुवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 33 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
यह खबर भी पढ़ें- 2000 का नोट बैंक में जमा करने पर देना होगा चार्ज! भरना होगा इतना शुल्क
30 मई तक मौसम में नमी बनी रहेगी
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी जारी रहेगा. परिणास्वरूप अगले 4-5 दिनों तक छिटपुट बारिश व तेज हवाएं चलती रहेंगी और वातावरण में नमी बनी रहेगी. इसके साथ ही 30 मई तक मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बने रहने की उम्मीद है. हां 30 मई के बाद मौसम में फिर गर्माहट देखने को मिल सकती है.
HIGHLIGHTS
- देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी सितम ढ़ा रही है
- NCR के कुछ इलाकों में हुई बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है
- दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं