Weather Update Today: देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का दौर थम सा गया है...ऐसा लगता है कि मॉनसून की वापसी हो चुकी है...इसके साथ ही भीषण गर्मी ने लोगों को फिर से अपनी चपेट में ले लिया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय साफ मौसम बना हुआ है. यहां लगता है कि मानो मॉनसून विदाई ले चुका है और चिलचिलाती गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं, लेकिन न तो बारिश की कोई संभावना है और न ही गर्मी से छुटकारा मिल पा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले तीन-चार दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. 

यह खबर भी पढ़ें-Opposition Meeting: विपक्षी गठबंधन की बैठक आज, मुंबई बैठक से निकलेंगे इन सवालों के जवाब !

अगले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. हालांकि इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार आज यानी गुरुवार को भी आसमान साफ और तेज धूप खिली रहेगी. वहीं, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही द्वीप समूह अंडमान और निकोबार में भी अगने दो तीन दिनों के भीतर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले महीने की पहले हफ्ते में बारिश की उम्मीद है.

दिल्ली अगले हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज मिनिमम टेंपरचर 27 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली में एक से तीन सितंबर के बीच तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगी. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा. 

HIGHLIGHTS

  • देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय साफ मौसम बना हुआ है
  • लगता है कि मानो मॉनसून विदाई ले चुका है और चिलचिलाती गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है
  • दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Update News Weather News weather report Weather Updates Weather News Weather Forecast delhi weather report Delhi-NCR Weather Report UP Weather Updates Weather News Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment