Weather Update: यूपी-दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में आज होगी बारिश, IMD ने हिमाचल में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिल गई है. इसी के साथ विभाग ने यहां आज भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश होगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर और यूपी के अलावा मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. मंगलवार देर रात शुरू हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने आज (बुधवार) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में देर रात से ही घने बादल छाए हुए हैं. इसी के साथ पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. उधर, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. इसी बीच आईएमडी ने हिमाचल के कुछ इलाकों के लिए अगले दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना होने से यहां अगले कुछ दिनों तक कई स्थानों पर बारिश की आशंका जताई गई है.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Live Update: आज चांद पर इतिहास रचेगा भारत, शाम 6.04 बजे दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग

दिल्लीवालों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे लेकिन मंगलवार को कई इलाकों में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक यहां इसी प्रकार की स्थिति बनी रहेगी. बताया गया कि मानसून का ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रहा है. जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसा ही बने रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश को लेकर कहा है कि राज्य के 21 जिलों में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली में होगा जी 20 शिखर सम्मेलन, जो बाइडेन समेत इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे भारत

इन राज्यों में भी होगी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के अलावा उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के अलावा एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत के अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्‍की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा कर्नाटक से तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक जा रही है, जिसके चलते उत्तरी तमिलनाडु और इससे सटे रायलसीमा में चक्रवाती हवाओं का असर देखने को मिल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्लीवालों को मिली उमसभरी गर्मी से राहत
  • राजधानी में आज भी बारिश का अनुमान
  • हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Forecast Weather Update UP weather alert Delhi weather today delhi ncr weather today news
Advertisment
Advertisment
Advertisment