Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत के राज्यों (उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान) में तापमान चढ़ता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को फरवरी में ही गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि रात के तापमान में अभी उतनी बढ़त देखने को नहीं मिली है, लेकिन दिन में सुहब के साथ ही निकलने वाली धूप लोगों को गर्मी का अनुभव होने लगता है. आलम यह है कि लोगों ने गर्म कपड़े पहनने कम कर दिए हैं. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि सर्दियां अब विदा ले चुकी हैं और जल्द ही गर्मियों का आगाज होने वाला है.
यह खबर भी पढ़ें- Paytm को राहत! RBI ने दी 15 दिन की मोहलत...वॉलेट और पेमेंट्स के लिए दिया 15 मार्च तक का समय
इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में मौसम बदलने की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम हिमालय क्षेत्र में 17 से 20 फरवरी तक तेज बारिश के साथ बर्फबारी और तूफान के आसार हैं, जिसके प्रभाव से मैदानी इलाकों में मौसम तेजी से बदलेगा. खासकर उत्तर पश्चिम भारत में इसका खासा असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मौसम में यह बदलाव ताजा पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के कारण होगा. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 17 फरवरी से साफ देखने को मिलेगा. आईएमडी के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश राज्यों में 17 से 22 फरवरी के बीच तेज बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखी जाएगी.
An intense spell of rainfall/snowfall activity likely over Western Himalayan Region during 17th-22nd and adjoining plains of northwest India during 19th-22nd with peak activity on 19th & 20th February 2024.@moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/5hJtOngdzc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 16, 2024
यह खबर भी पढ़ें- Voice Cloning: क्या है वॉयस क्लोनिंग, जिसके जाल में फंस कर ठगे जाते हैं बड़े से बड़े होशियार
मौसम विभाग ने बताया कि 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्यों की बात करें तो यहां 19 से 21 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
Source : News Nation Bureau