Weather Update: देश के इन राज्यों में अगले पांच दिन तक मूसलाधार बारिश, जानें IMD का अलर्ट

Weather Update: गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में मूसलाधार बरसात के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : social media)

Advertisment

Weather Update: पूरे देश में मानसून छा गया है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक माॅनसून ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. आईएमडी की मानें तो अगले पांच दिनों तक पश्चिमी भारत में मूसलाधार बारिश के कारण लोगों असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. इन राज्यों में गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.  वहीं दक्षिणी भारत की बात करें तो कर्नाटक, तमिलनाडु में 4 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः इस राज्य में सबसे पहले लागू होगा UCC,  सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. सुबह से ही यहां पर आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर होने तक यहां पर भारी बारिश हुई. सुबह के वक्त उमस भरी गर्मी यहां पर महसूस की गई. मगर बाद में मौसम ने करवट लिया और मूसलाधार बारिश हुई. दिल्ली में दोबारा गर्मी बढ़ने की संभावना बनी हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि वीकेंड को छोड़ दें तो अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. रविवार को राजधानी का तापमान बढ़ जाएगा. यहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री से अधिक होने की उम्मीद है. अगले सप्ताह दिल्ली का मौसम बदलेगा और बारिश को लेकर संभावनाएं बनने वाली हैं. 

हरियाणा और पंजाब में अच्छी बारिश हो रही है. हरियाणा के करनाल में बीते 24 घंटे में 28.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. रोहतक में 11 मिमी, गुुरुग्राम में चार मिमी, अंबाला में 0.1 मिमी बारिश हुई है. पंजाब में सबसे अधिक बारिश पटिलाया में हुई है. यहां पर 31 मिमी बारिश हुई है. वहीं चंडीगढ़ में 11.4 मिमी बारिश हुई है. बिहार में अभी तक बारिश ने दस्तक नहीं दी थी. शुक्रवार को यहां पर भी जमकर बारिश हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में बरसात ने तेजी पकड़ना शुरू कर कर दिया है.

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया
  • वीकेंड को छोड़ दें तो अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है
  • बिहार में बरसात ने तेजी पकड़ना शुरू कर कर दिया है
newsnation Weather Update newsnationtv Weather News weather report delhi weather report Delhi-NCR Weather Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment